Main Menu

Pashu Parichari bharti 2024

  राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024  - राजस्थान  पशु परिचर भर्ती दिनांक 19/01/2024 से शुरू हो रहे है अभ्यर्थी

 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक बेबसाईट https://rsmssb.rajasthan.gov.in या 

  sso.rajasthan.gov.inपर जाकर आवेदन कर सकेंगे इस बार आवेदन प्रक्रिया को आधार कार्ड से लिंक किया जा

 है इसलिये अगर आपका आधार कार्ड गलत हो तो उसे सही करवा ले लास्ट डेट का इंतजार न करे चयनित

 उम्मीदवारों को पे मेट्रिक्स लेवल -1 वेतनमान मिलेगा



ये भर्ती 5934 पदो पर है इस भर्ती के जरिये गैर अनुसूचित क्षेत्र 5281 तथा अनुसचित क्षेत्र 653 पद है।

योग्यता - इस भर्ती के लिए 10वी पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा  - 18 से 40 वर्ष।

आयु सीमा मे छूट के नियम

राजस्थान के ईडब्लयूएस,अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरूष के लिये 5 वर्ष की छुट होगी 

सामान्य वर्ग की महिला के 5 वर्ष की छूट होगी।

राजस्थान के ईडब्लयूएस,अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग  की महिला 10 वर्ष तक की छूट होगी

आवेदन फिस

सामान्य वर्ग - 600 रूपये।

ओबीसी,एमबीसी नाॅन क्रीमीलेयर, ईडब्यूएस, एससी, एसटी व दिव्याग - 400 रूपये।

आवेदक द्वारा आनलाइन अवेदन मे भरी गई शैक्षणिक योग्यता को ही अंतिम रूप से

 मान्य किया जायेगा। आवेदन में दर्ज योग्यता के अलावा अन्य संस्था विश्वविधालय से

 प्राप्त डिग्री डिप्लोमा को स्वीकार नही किया जायेगा अभ्यर्थी अंतिम तिथि के बाद 7

 दिवस मे ही फाॅर्म मे सुधार कर सकते है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ